English |

सम्पर्क करें

   वृत्ति     निविदाएँ     वेबमेल

मुख्य पृष्ठ   |   हमारे बारे में   |       |    अनुसंधान  |   प्रौद्योगिकी और   सेवाएँ |   शिक्षिक    |    प्रशिक्षण   |   पुरस्कार एवं सम्मान  

 

हमारे बारे में

वै. औ. अ. प.-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान, देहरादून,(सी. एस. आइ. आर-आइ आइ पी) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी एस आइ आर) की संघटक प्रयोगशालाओं में से एक है। 1960 में स्‍थापित यह संस्‍थान, हाइड्रोकार्बन तथा संबंधित उद्योग के अध:प्रवाह क्ष्‍ेात्र में अनुसंधान एवं विकास के बहुविषयी क्षेत्रों के प्रति समर्पित है। संस्‍थान में समर्पित, अनुभवी एवं योग्‍य कर्मचारी कार्यरत है और यह व़ृहत नवोन्‍नत अनुसंधान-विकास सुविधाओं व पायलट संयंत्रों से परिपूर्ण है।

संस्‍थान में पेट्रोलियम परिष्‍करण, प्राक़ृतिक गैस, वैकल्पिक ईंधनों, पेट्रोरसायनों, अंतर्दहन इंजनों तथा औद्योगिक व घरेलू दहन में पेट्रोलियम उत्‍पादों का उपयोग--इन क्षेत्रों पर अनुसंधान-विकास कार्य संचालित किया जाता है। संस्‍थान पेट्रोलियम परिष्‍करण एवं संबंधित उद्योग को तकनीकी एवं वैश्‍लेषिक सेवाओं के साथ-साथ अभिनव, नवोन्‍नत प्रौद्योगिकियों व उत्‍पादों संबंधित प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण भी सुलभ कराता है।

‍परिष्‍करण उद्योग, पेट्रोरासायनिक संयंत्रों, ऑटोमोटिव क्ष्‍ेात्र, विद्युत संयंत्रों तथा अन्‍य संबंधित उपयोगकर्ता उद्योगों के तकनीकी कार्मिकों के लिए प्रशिक्ष‍ण कार्यक्रमों के संचालन में संस्‍थान ने अपनी अग्रणी भूमिका बनाए रखी है।

वै. औ. अ. प.-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान, हाइड्रोकार्बन एवं संबंधित उद्योगों के लिए वैश्विक रूप से स्‍पद्धा्र्त्‍मक प्रौद्योगिकियां एवं सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्व है। इस उददेश्‍य की प्राप्ति, संपूर्ण गुणता प्रबंधन के माध्‍यम से, और नवाचार, टीम-वर्क और प्रतिबद्धता के माध्‍यम से ग्राहकों की अपेक्षाओं के पूर्वानुमान और उनसे भी आगे निकलकर की जाती है। 1998 में संस्‍थान के द्वारा आइ. एस. ओ.-9001 का अर्जन और आइ एस ओ 9001-2008 में इसका प्रत्‍यायन, गुणतापूर्ण सेवाओं व प्रबंधन के प्रति संस्‍थान की प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं।


 

वै. औ. अ. प.   |  अनु-वि सुविधाएंं |  कर्मचारी निदेशिकाा  |  ज्ञा सं केंी   |   प्रकाशन   |  एकस्‍व   |   प्रौद्योगिकी  |    समाचार   |   घटनाक्रम    |   सूचना-पत्र

मुख्य पृष्ठ   |  भा.पे.सं. कैसे पहुंचेी  |   अतिथि गृह   |  सूचना का अधिकार   |  प्रति प़ुष्टि   |  दावात्‍याग   |  साइट रूप-रेखा   |   संबंधित लिंक

कॉपीराइट भा.पे.सं. सर्वाधिकार सुरक्षित