आजकल दैनिक जीवन की इस दौड़भाग में प्रत्येक व्यक्ति विश्राम एवं मनोरंजन के कुछ पल चाहता है और हमारे संस्थान-परिसर का सामुदायिक केंद्र इस के लिए एक उपयुक्त स्थान है. यह एक स्वतंत्र और केंद्रीय निकाय है तथा इसके प्रबंधन का कार्य संस्थान के चयनित सदस्यों के द्वारा नियमानुसार किया जाता है.
इस केंद्र में कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए कई प्रकार की खेल एवं मनोरंजन की सुविधायें उपलब्ध हैं. इस केंद्र में कई इनडोर खेल सुविधायें भी हैं, जैसे कि कैरम, शतरंज तथा टेबल-टेनिस. इस केंद्र में बच्चों के लिए एक छोटा सा पुस्तकालय भी है. यह केंद्र परिसर के बच्चों के लिए समय-समय पर खेल, प्रश्नोत्तरी तथा चित्रकला सम्बंधी प्रतियोगिताएं भी आयोजित करता है. इस परिसर के निवासी इन सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं तथा इससे उनमें सामुदायिक प्रगाढ़ता बढ़ती है.