परिचय

chairman1

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली के स्नातक अंजन रे ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से नोबेल विजेता प्रो. एलन मैकडिअर्मिड के मार्गदर्शन में रसायनविज्ञान में डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है. तत्पश्चात 25 से भी अधिक वर्षों तक रसायन उद्योग में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि गुणवत्ता नियंत्रण, तकनीकी सेवा, अनुसंधान एवं विकास तथा मार्केटिंग, प्रबंधन, विलय तथा अधिग्रहण और कॉर्पोरेट कार्यनीति आदि पर उन्होंने कार्य किया है.    

उनका कार्यक्षेत्र काफी विविधतापूर्ण रहा है, इसमें आर्द्रक(सर्फेक्टेंट), ओलिओरसायन, पेंट, आसंजक, कपड़ा, प्रसाधन सामग्री, औषधीय, जल संसाधन, ऊर्जा दक्षता, जैव ईंधन तथा नवीकरणीय ऊर्जा नीति आदि सम्मिलित है. दिनांक 27 अप्रैल, 1963 को जन्मे डॉ. अंजन रे सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के आठवें निदेशक हैं तथा इसके साथ आपने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के मुख्यालय के अनुसंधान, परियोजना योजना तथा व्यवसाय विकास निदेशालय के प्रमुख का अतिरिक्त दायित्व भी निभाया है .

रसायन प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त मीडिया, शिक्षा, विरासत तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी डॉ. रे की विशेष रुचि है तथा इन क्षेत्रों में वे पिछले तीन दशकों से कार्यरत हैं